आसनसोल क्लब की कार्यकारणी कमेटी के चुनाव को कोर्ट ने किया स्थगित
आसनसोल । आसनसोल क्लब की कार्यकारणी कमेटी के चुनाव को कोर्ट ने स्थगित कर दिया गया। इसकी अधिकारी जानकारी आसनसोल क्लब चुनाव के चेयरमैन गौरीशंकर अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को चुनाव को लेकर आसनसोल कोर्ट में सुनवाई थी। कोर्ट के जज ने इस मामले की सुनवाई करते हुए क्लब चुनाव की स्थगित कर दिया। इसकी अगली सुनवाई नए वर्ष में 3 जनवरी को होगी। वहीं उन्होंने कहा कि क्लब के एजीएम 30 नवम्बर यानी मंगलवार को होगी। क्लब का संचालन पहले की तरह होगा। क्लब संचालन में कोई फेर बदल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी क्लब के सदस्यों को आसनसोल क्लब के व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी गई है। इसके अलावा क्लब के नोटिस बोर्ड में इसकी कॉपी लगा दी गई है। सनद रहे कि क्लब चुनाव की पूरी तैयारी हो चूकि थी। चुनाव के लिए दो पैनल मैदान में उतरे थे। एक पैनल की ओर से कोर्ट में मामला दायर की गई थी। उसके बावजूद चुनाव की घोषणा की गई थी। दोनों पैनल की ओर से प्रचार भी किया जा रहा था।