Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए एक मास्टर प्लान की मांग


आसनसोल । आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए एक मास्टर प्लान की जरूरत है। जिस प्रकार से दुर्गापुर एक प्लान सिटी है। उसी प्रकार से आसनसोल को एक प्लान सिटी बनाया जाय तो आसनसोल का चौमुखी विकास होगा। लोग जाम की समस्या से निजात पाएंगे। उक्त बातें आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल के सभागार में फॉस्बेक्की की ओर से आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव सचिन राय ने कही। इस मौके पर फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, अजय खेतान, जेपी डोकानिया आदि उपस्थित थे। सचिन राय ने कहा कि निगम की ओर से विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम चलायी जा रही है, उसका फॉस्बेक्की समर्थन करता है। वहीं उन्होंने कहा कि नए उद्यमियों को पुरस्कार देने की घोषणा की जिससे नए उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। यह कार्यक्रम जनवरी में किया जाएगा। जामुड़िया के उद्योगपति अजय खेतान ने नए उद्यमियों को पुरस्कार देने के लिए अपने ट्रस्ट से सहयोग देने की घोषणा की। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी एक मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों पहले फॉस्बेक्की ने अतिक्रमण हटाने को लेकर संवाददाता सम्मेलन के जरिए मुद्दा उठाया था। उन्होंने आसनसोल नगर निगम और एडीडीए की इस पहल का स्वागत किया। प्रशासन को निश्चित करना होगा कि जिनको हटाया गया है वह फिर से न बैठ जाएं और शहर में हर जगह इस तरह के अभियान चलाए जाने की जरुरत पर बल दिया जाए। शहर में मल्टीस्टोरिड कार पार्किंग प्लाजा बनाने की मांग की। इस तरह की एक प्लानिंग की बात काफी दिनों से सुनी भले जा रही है। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल को पुरुलिया से जोड़ने वाले एक पुल की भी मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है कि जनवरी तक बर्नपुर में हवाई अड्डा भी बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि रानीगंज में प्रिंस द्वारकानाथ टैगोर के नाम पर द्वारकानाथ टैगोर के नाम पर बनने वाला था लेकिन अभी तक शिलान्यास से काम आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने जल से जल्द इसे पुरा करने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि जसीडीह से पांच ट्रेनें शुरु हुईं है लेकिन आसनसोल से एक भी ट्रेन नहीं खुली। उन्होंने कहा कि आसनसोल से ही अन्य शहर और अन्य जिलों के यात्री चढ़ते है। उन्होंने आसनसोल से यात्रियों के सभी ट्रेनों को खोलने या चढ़ने देने की व्यवस्था की मांग की। दूसरी तरफ कहा कि किसी भी विकास परिषद का काम भविष्य की परियोजना बनाना है लेकिन वर्तमान विकास परिषद सिर्फ रोड बनाने तक ही सीमित है। विकास के मुद्दे पर आसनसोल को वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक फ्लाई ओवर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में फुटपाथ दिन पर दिन कम होता जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन के विकास परिषद में व्यापारियों के प्रतिनिधियों को स्थान देने की मांग की। उन्होंने कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रान के कारण उनका प्रस्तावित ट्रेड फेयर स्थगित करने की बात कही। आगामी वर्ष परिस्थिति ठीक ठाक रही तो ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *