Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

जामताड़ा स्टेशन पर पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक


आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के जामताड़ा स्टेशन पर अप लाइन प्लेटफॉर्म से डाउन लाइन प्लेटफॉर्म तक फुट ओवर ब्रिज के लिए 04 गर्डर के लॉन्चिंग कार्य के निष्पादन हेतु 5 तारीख रविवार को 4 घंटों के लिए 07:15 बजे से 11:15 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
रद्दीकरण:
03678 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू पैसेंजर दिनांक 05.12.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी।
03681 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 05.12.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी।
03539/03538 जसीडीह-अंडाल-जसीडीह डीईएमयू पैसेंजर और 03581/03582 जसीडीह-बाका-जसीडीह डीईएमयू पैसेंजर भी 05.12.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी।
नियंत्रण:
13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस और 12326 नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को दिनांक 05.12.2021 (रविवार) को क्रमशः 70 मिनट और 45 मिनट के लिए मार्ग में उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर 05.12.2021 (रविवार) को आसनसोल से 60 मिनट के लिए रिशेड्यूल्ड (पुनर्निर्धारित) की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *