स्वतंत्रता सेनानी की दिवंगत पत्नी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
आसनसोल । स्वतंत्रता सेनानी सह समाजसेवी रामदहीन गिरि (89) की स्वर्गीय पत्नी चंदज्योति देवी की 24वीं पुण्यतिथि पर रेलपार साउथ धादका के शिवलाल डंगाल स्थित उनके निवास स्थान में गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस बीच उपस्थित लोगों ने दिवंगत को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाभाव से श्रद्धांजलि दी। मौके पर स्वतंत्रता सेनानी रामदहीन गिरी, वकील उदय गिरी, अनुराधा गिरी, वकील अभय गिरी, अमित गिरी, अक्षय गिरि, सुभम गिरी, पंकज पांडेय आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि 2 दिसंबर वर्ष 1997 को स्वर्गीय चंद्रज्योति देवी का देहांत उनके निवास स्थान पटना जिले के शर्मा मठ में हुआ था।