एआईएमआईएम की कोर कमेटी की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कुल्टी । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के कन्वेनर दानिश अजिज के नेतृत्व में पार्टी की एक कोर कमेटी बैठक हुई। इस मौके पर दानिश अजिज के अलावा रब्बानिया हाईस्कूल के शिक्षक, कुल्टी मिल्लत हाई स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल मुदस्सर खान, एजाज अहमद, शोहरत आलम, रिजवान खान, राजन अंसारी, राज अमीन, नदीम अख्तर, शहनवाज आलम सहित एआईएमआईएम के तमाम सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में निकासी व्यवस्था को बेहतर करने पर चर्चा की गई । इसके साथ ही रहमतनगर, आजादनगर के सड़कों की हालत पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सितंबर महीने में जो बाढ़ आई थी उसमें पीड़ित परिवार वालों को अभी तक राहत नहीं मिली है। दानिश अजिज ने इन बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत देने की मांग की। इसके साथ ही आने वाले समय में पार्टी की रूपरेखा तैयार की गई।