जितेन्द्र तिवारी ने 38नंबर वार्ड में ई-श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया का लिया जायजा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 38 नंबर वार्ड इलाके में भाजपा की ओर से ई-श्रम कार्ड बनाने का एक शिविर लगाया गया। इस मौके पर आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी पंहुचे और कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं की जो लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं उनको भी सामाजिक सुरक्षा मिले। उन्होंने इस ई-श्रम कार्ड से असंगठित क्षेत्र के कर्मियों को फायदा मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर एक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को वह सम्मान मिले जिसका वह हकदार है।