कृष्णा प्रसाद का हस्तक्षेप लायी रंग, आसनसोल नगर निगम मां घाघरबुढ़ी मंदिर की मरम्मत कार्य जल्द शुरु करने का किया वादा, मंदिर से जुड़े लोगों में खुशी
आसनसोल । शिल्पांचल के आसनसोल स्थित विख्यात मां घाघरबुढ़ी मंदिर की बदहाल अवस्था को देखते हुए शिल्पांचल के विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद अपने आप को रोक नहीं सके और मौके पर ही इस बदहाली के पीछे निगम प्रशासक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम यदि 72 घंटे में आस्था देवीभूमि स्थल विख्यात मां घाघरबुढी मंदिर की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो वह अपने स्तर से आगामी 5 तारीख से मंदिर की मरम्मत कार्य शुरू कर देंगे। वहीं गुरुवार को मंदिर के पुजारी सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने बताया कि बीते दिनों बाढ़ के कारण मंदिर को भी काफी नुकसान हुआ था। नुकसान का जायजा लेने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी और निगम के अभियंता आए थे । उन्होंने पूरे नुकसान का जायजा लिया था और जल्द से जल्द मरम्मत का काम शुरू करने का आश्वासन दिया था। इतना ही नहीं अड्डा चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी भी आए थे। सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने मंदिर की मरम्मत का जो वादा किया था उसे उन्होंने पुरा किया है। उन्होंने एडीडीए और निगम द्वारा मां घाघरबुढ़ी मंदिर के मरम्मत में आने वाले खर्चे का हिसाब का कागज भी दिखाया जो उनको भेजा गया है। सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने कहा कि अमरनाथ चैटर्जी तापस बैनर्जी मां घाघरबुढ़ी के भक्त हैं और उन्होंने एक सच्चे भक्त होने का फर्ज अदा किया है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनो के अंदर मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए वह अमरनाथ चैटर्जी और तापस बैनर्जी के सदा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर की मरम्मत का काम आसनसोल नगर निगम और एडीडीए मिलकर करेगा और बहुत जल्द यह कार्य शुरु कर दिया जाएगा।