आसनसोल के विभिन्न जगहों पर मनाया गया शहीद खुदीराम बोस की जयंती
आसनसोल । वीर स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस के 132वें जन्मदिन के मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना के समक्ष स्थित शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आसनसोल नगर निगम और दक्षिण थाना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, दक्षिण थाना प्रभारी अभिजित चैटर्जी, निगम प्रशासनिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु, पुलककांति दास, कल्लोल राय आदि उपस्थित थे। इसके उपरांत आसनसोल के मोहिशीला कॉलोनी स्थित खुदीराम बोस की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। यहां भी आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी, प्रशासनिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन मानस दास, डॉ. अमिताभ बासु, निगम अधिकारी बीरेन अधिकारी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। शहीद खुदीराम बोस के बलिदान को याद करते हुए अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि बहुत कम उम्र में ही खुदीराम बोस ने अपनी जिंदगी को देश के लिए कुर्बान कर दिया था। आज की पीढ़ी को खुदीराम बोस से प्रेरणा लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में लोगों को भारत माता के इस वीर सपूत के बलिदान के बारे में पता रहे।