वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ओर से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ऑफ इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार कल्याणपुर स्थित डिविजनल कार्यालय में पहली बार एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन इंजिनीयर एसोसिएशन के सचिव सुजीत साहा, जोनल मैनेजर पार्थप्रतिम दत्ता, डिविजनल मैनेजर सुगम माजी, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास सहित इस संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर सुजित साहा ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनके संगठन के आला अफसरों ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन का सोचा ताकि लोगों को रक्त की कमी के कारण जान न गंवानी पड़े।