आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स सभी व्यवसाइयों को शनिवार एवं रविवार को सतर्क रहने का किया अनुरोध
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा ने सभी व्यवसायी बंधुओं से अनुरोध करता है कि ‘जवाद’ चक्रवात की सुचना को देखते हुए सभी शनिवार एवं रविवार को सतर्क रहने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि निचले क्षेत्र के व्यवसायी बरसात आरंभ होने पर अपने सामानों को ज्यादा से ज्यादा उपर रखने का प्रयास करेंगें। अगर संभव हो तो सभी अपने अपने दुकानों में हमेशा के लिए पम्प की व्यवस्था करें ताकि पानी निकालने में आपको सुविधा हो एवं किसी का इंतजार न करना पड़े। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स, नगर निगम, फायर ब्रिगेड एवं सरकारी महकमा पहले से ही प्रस्तुत रहने का अनुरोध करता है। किसी भी मदद के लिए आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स से सम्पर्क कर सकते है।