सड़कें सहित हाई ड्रेनों पर दिन पर दिन हो रहा कब्जा, प्रशासन मौन
आसनसोल । आसनसोल के पंचगछिया ग्राम पंचायत अंतर्गत नया बस्ती इलाके में सड़कों एवं ड्रेनों पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा का आरोप लगाया गया। वहीं पंचायत प्रसाशन मौन है। सनद रहे कि नई बस्ती इलाके के बड़ा खटाल जाने की रास्ता के किनारे पंचायत द्वारा बीते 30 वर्ष पूर्व जल निकासी हेतु नाला बनाया गया था। जहां से इलाके के सभी लोगों के घरों का जल निकासी होता था। लेकिन वर्तमान समय में नई बस्ती के स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर निर्मित नाले के ऊपर कब्जा कर स्वयं के हित में कार्य कर रहे हैं। सरकारी नाले के ऊपर कब्जा करने के कारण बारिश के दिनों में इलाके के बहुत से घरों का जल निकासी में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं नाले के ऊपर अवैध कब्जा करने के कारण स्थानीय लोगों में रोष दिख रहा है। जिस पर प्रशासन पूरी तरीके से चुप नजर आ रही है। इस संबंध में पंचगछिया ग्राम पंचायत के प्रधान मनोरंजन बनर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मालूम हो कि शिल्पांचल में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जमीनों पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। वही पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत आसनसोल के नया बस्ती इलाके में अतिक्रमण का बोलबाला चल रहा है।