“जवाद” चक्रवात को देखते हुए ट्रेन का रद्दकरण
आसनसोल । चक्रवात “जवाद” को देखते हुए पूर्व तट रेलवे द्वारा निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाओं को रद्द कर दिया गया है :
- 12376 जसीडीह – तांब्रम साप्ताहिक एक्सप्रेस (08.12.2021को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी।
- 12254 भागलपुर – यशवंतपुर एक्सप्रेस (08.12.2021को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।