महिला आरपीएफ मातंगिनी वाहिनी की सजगता से छह लड़कीयों को तस्करी से बचाया गया
आसनसोल । मानव तस्करी को रोकने के लिए सरकार के सभी क्षेत्रो में पूरी तरह से मुस्तैद है। मानव तस्करी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। खास करके ट्रेनों और बसों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल रेलवे स्टेशन पर महिला आरपीएफ मातंगिनी वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली। नई दिल्ली सियालदह संपर्क क्रांति ट्रेन में मातंगिनी वाहिनी को एक व्यक्ति पर शक हुआ। दरअसल इस व्यक्ति के साथ 6 लड़कियां भी सफर कर रही थी। उक्त बात की जानकारी पत्रकारों को देते हुए कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया जब मातंगिनी वाहिनी के सदस्यों ने सैफ अली नैयर नामक व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि इनके साथ सफर कर रही 6 में से चार लड़कियां नाबालिग है अन्य 2 की उम्र 18 साल के ऊपर है। इन सभी लड़कियों को दिल्ली ले जाया जा रहा था। जहां उनको बेचने की साजिश रची गई थी। हर एक लड़की के लिए सैफ अली नैयर को 15 हजार रुपये मिलने वाले थे। मातंगिनी वाहिनी के सदस्यों ने सैफ अली नईया को हिरासत में ले लिया और सभी लड़कियों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। आरपीएफ की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है।