पीस इंडिया ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्ने आजादी
आसनसोल । आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अन्तराष्ट्रीय सामाजिक संगठन पीस इंडिया की तरफ से आसनसोल के आसपास स्थित ग्रामीण इलाकों में बच्चों और महिलाओं के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सबसे पहले तिरंगा फहराया गया साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कीए गए। बच्चों के अभिभावकों को खाद्य एक चित्रकारी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही पीस इंडिया की तरफ से उपस्थित ग्रामीणों के बीच मिठाई चाकलेट
लड्डु के साथ साथ मास्क भी बांटे गए । कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से सराबोर गीतों पर नृत्य करने वाले और उत्कृष्ट चित्रकारी करने वाले बच्चों को पुरस्कार किया गया । इस मौके पर पीस इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान(एफके), अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मिताली नाथ, अफरोज अंसारी, किरन रुईदास, पराजवल प्रसाद सहित संगठन के तमाम सदस्य और स्थानीय बाशिंदे उपस्थित थे । इस संदर्भ मे पीस इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान (एफके), अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि भले आजादी को 75 साल हो गए है लेकिन आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता। ऐसे वंचित वर्ग तक आजादी की खुशियां छवियां पंहुचाने के मकसद से पीस इंडिया की तरफ यह कार्यक्रम किया गया ताकि कोई भी आजादी की इस खुशी से महरुम ना रहे।