Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पांडवेश्वर कॉलेज में हुआ वेबकुपा की शाखा का गठन

पांडवेश्वर । तृणमूल कांग्रेस से संबंधित पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन की कॉलेज स्तरीय इकाई का बुधवार पांडवेश्वर कॉलेज में गठन हुआ जहां पांडवेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, वेबकुपा के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष डा. वीरू रजक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा पांडवेश्वर कॉलेज के प्रिंसिपल जयंत मुखर्जी, वेबकुपा यूनिट कन्वेनर अवीक चट्टोपाध्याय, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के यूनिट कन्वेनर डॉ. विजेंद्र कुमार एवं डॉ. विमल बनर्जी भी उपस्थित थे। इस मौके पर नरेंद्र चक्रवर्ती ने समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका के योगदान की प्रशंसा करते हुए समाज को एक नई दिशा दिखाने की अपील की। उन्होंने पांडवेश्वर कॉलेज के सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. बीरू रजक का आभार प्रकट किया और कहा की उनके कुशल मार्गदर्शन में यह एसोसिएशन काफी प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर इस जिला का वेबकुपा वाला प्रथम कॉलेज बन गया है। उन्होंने शिक्षक समुदाय को यह आश्वासन भी दिया की शिक्षा को लेकर हर जरूरत को वह प्राथमिकता देंगे। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष डॉ. बीरू रजक ने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई में शिक्षक समुदाय और विद्यार्थियों को विशेष बल मिला है। इसी का परिणाम है कि वेबकुपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकत्रित हुए है। साथ ही उन्होंने कॉलेज की हर समस्या में वेबकुपा के सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में शिक्षक समुदाय को एक होने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर पांडवेश्वर कॉलेज के तमाम शिक्षक गण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *