ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटि के आह्वान पर बीएनआर में दिखाया गया विक्षोभ
आसनसोल । ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटि के आह्वान पर बुधवार को देशव्यापी विक्षोभ प्रर्दशन किया गया। इसके साथ ही आसनसोल के बीएनआर मोड़ के पास रवीन्द्र भवन के सामने भी विक्षोभ प्रर्दशन किया गया । इस संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग की। इनका कहना है कि इस नीति से बेहद कम उम्र से ही गरीब और अमीर बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में फर्क आ जाएगा जिससे समाज के पिछड़े वर्ग के लोग और पिछड़ जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल में देश के बुद्धिजीवियों को नजरअंदाज कर और देश की संसद को बाईपास कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की घोषणा की थी। उसका भी विरोध किया। इस मौके पर संगठन के सचिव देवदास माजी, शिप्रा चैटर्जी, पैट्रिक पाठक सचिव अजंता चार, शंकर कर्मकार सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे।