सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन
जामुड़िया । सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत जामुड़िया ट्रफिक की ओर से एनएच 2 निघा मोड़ के आस-पास के सभी खटाल वालों को लेकर गुरुवार को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए एक जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनएच 2 मुख्य सङक के किनारे जितने भी खटाल है। उन्हे मुख्य सड़क पर अपने पशु को न जाने दे। शिविर आयोजन का मुख्य कारण यह था कि बहुत से खटाल है जो ठीक एनएच 2 के पास ही है। सड़क के पास होने के कारण पशु घास चरने के लिए
सड़क पर ही रह जाते हैं। जिसके कारण इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन को सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए सभी लोग अपने पशुओं को सड़क पर चरने के लिए न भेजे ओर उसे अपने खटाल में ही बांध कर रखे। ऐसा करने से सड़क दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर ट्रैफिक एसीपी प्रदीप मंडल, ट्रैफिक प्रभारी अनुप कुमार हाती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।