स्कूल के शिक्षा और पेशागत समस्याओं को लेकर डीआई को दिया गया ज्ञापन
आसनसोल I एडवांस सोसायटी फॉर हैडमास्टर एंड हेड मिस्ट्रेस फोरम की ओर से स्कूल की समस्याओं को लेकर डीआई को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर फोरम के अध्यक्ष माधव चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बर्दवान के आसनसोल और दुर्गापुर सब डिवीजन के सभी स्कूल के हेडमास्टर और हेड मिस्ट्रेस डीआई कार्यालय में स्कूल की विभिन्न समस्याओं को लेकर आये है। पेशागत समस्या और स्कूल के छात्र छात्राओं की समस्या मूलतः विषय पर ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि जैसे दुर्गापुर में एडीआई का पोस्ट बहुत दिनों से रिक्त पड़ा हुआ है। एडीआई के नहीं रहने पर विभिन्न प्रकार की समस्या हो रही है। बहुत से स्कूल में कम्प्यूटर के शिक्षक नहीं है। वहीं डाटा एंट्री के भी शिक्षक नहीं है। अगर स्कूल में किसी कार्य को करने फंड सीधा हेड मास्टर या हेड मिस्ट्रेस के पास आए तो वह उस पैसे का सदुपयोग कर सकते है। ठेकेदार तीन लाख का काम तीन दिनों में खत्म कर देते है। इसे स्कूल का काम ठीक से नहीं होता है। स्कूल के मान सम्मान को देखते हुए डीआई को ज्ञापन सौंपा गया।