डीआरएम परमानंद शर्मा ने आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ सिमुलतला जसीडीह मधुपुर चित्तरंजन आसनसोल सेक्शन का किया निरीक्षण
आसनसोल । सिमुलतला स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने सौंदर्यीकरण के लिए तालाब क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही नवनिर्मित प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, पार्किंग क्षेत्र और पैदल ऊपरी पुल, नवीकृत प्रतीक्षालय एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों, स्टेशन अधीक्षकों के कार्यालय और सर्कुलेटिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिया। उन्होंने एक पुल का भी निरीक्षण किया।
जसीडीह स्टेशन पर परमानंद शर्मा ने टीआरडी डिपो व रेल कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा नवनिर्मित टू-टाइप कर्मचारी क्वार्टर के निर्माण कार्य की समीक्षा की। साथी ही, बिवरेज लाउंज, टिकट काउंटर, वीडियो पूछताछ काउंटर, एटीवीएम, बैठक कक्ष, सशुल्क एसी प्रतीक्षालय, प्रतीक्षालय, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट तथा नवनिर्मित बैरक, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों और संरक्षा मदों आदि का भी निरीक्षण किया । यहां भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसी क्रम में, उन्होंने एक पुल और एक फाटक का जायजा लिया । मधुपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कॉलोनियों मधुपुर स्वास्थ्य इकाई, प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे लिफ्ट और पैदल ऊपरी पुल के कार्यों सहित स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, अधिकारी विश्रामगृह और सामूहिक शयनकक्ष, बागीचा क्षेत्र, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों, संरक्षा विषयक पहलुओं और स्टेशन क्षेत्र के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और इनकी बेहतरी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया। मंडल रेल प्रबंधक ने मधुपुर और जामताड़ा स्टेशन के बीच स्पीड ट्रायल का भी संचालन किया।
आसनसोल डीआरएम ने चित्तरंजन पूर्व केबिन के समीप फाटक का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए । चित्तरंजन स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और संरक्षा संबंधी मदों एवं यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सुधार हेतु आवश्यक निदेश दिया।
वहीं सिमुलतला – जसीडीह – मधुपुर . चित्तरंजन – आसनसोल सेक्शन पर सुरक्षा पहलुओं स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं का भी मुआयना किया। इसके साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक ने समूचे आसनसोल – मधुपुर – जसीडीह – सिमुलतला सेक्शन में अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रैक की स्थिति और अनुरक्षण कार्य का भी विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एम.के. मीणा, कौशलेंद्र कुमार, एस. चक्रवर्ती, ए.के. पालडिया, खुर्शीद अहमद, चंद्र मोहन मिश्र, मनीष, ई.एस. सिमिक, ए.के. डिंडा , एस.बिश्वजीत, अमरीश मोहन, जी.एस.मोहांती, ए.के. दास और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे।