दुर्गापुर के मेयर ने दिया इस्तीफा, राजनीति गलियारों में हलचल
दुर्गापुर । दुर्गापुर के मेयर पद से दिलीप अगस्ती के इस्तीफे की सूचना मिली है। हालांकि इसकी अटकलें काफी दिनों से चल रही थी। कुछ सप्ताह पहले उन्हें कोलकाता बुलाया गया था। तभी से संभावना थी कि उन्हें मेयर पद से हटाया जा सकता है। आखिरकार उन्होंने शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देते हुए मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। दुर्गापुर के पार्षदों को लेकर बहुत जल्द जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय बैठक करेंगे। बैठक में नए मेयर को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। उस प्रस्ताव को कोलकाता भेजा जायेगा। वहां से सहमति मिलने के बाद पार्षद नये मेयर का चुनाव करेंगे। गौरतलब है कि काफी समय से दिलीप अगस्ती को लेकर कुछ पार्षदों का मनमुटाव चल रहा था। हालांकि कुछ पार्षद उनके समर्थन में भी थे। चूंकि अगले वर्ष ही कुछ महीनों में दुर्गापुर नगरनिगम चुनाव होनेवाले है।
इसलिए तृणमूल कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है। वहीं मेयर पद की रेस में सबसे आगे अनिंदिता मुखर्जी का नाम आ रहा है। वह फिलहाल उपमेयर हैं। वह पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी की पत्नी हैं।