रानीगंज में शक्तिधाम मंदिर भूमि पूजन का आयोजन
रानीगंज । रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित श्याम मंदिर के नीकट श्री शक्तिधाम मंदिर का भूमि पूजन किया गया। इस मंदिर में त्रिशक्ति श्री शाकंभरी माताजी, श्री जीणमाताजी, श्री पाली सती दादीजी का मंडल एक ही मंदिर में स्थापित होगा। यह देश के ऐसा पहला मंदिर होगा जहां त्रिशक्तिओं का एकसाथ दर्शन होगा। श्री शक्तिधाम चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हुए इस भूमि पूजन में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर पवन बजाज, सुनील मुकिम, जितेन्द्र लोहिया, कमल लोहिया, दीनानाथ लोहिया, कैलाश लोहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह मंदिर अगले दो सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। यह मंदिर 9 कठ्ठा जमीन पर बनेगा। ट्रस्ट के सचिव जुगलकिशोर गुप्ता ने कहा कि यहां त्रिशक्ति का एकसाथ दर्शन होगा। यही वजह है कि इसे त्रिशक्ति धाम कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि काफी समय से रानीगंज में इस तरह के एक मंदिर निर्माण की योजना बनाई जा रही थी। इस मंदिर के तैयार हो जाने से यहां के श्रद्धालु काफी हर्षित है। वहीं आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि आज इस मंदिर के भूमि पूजन में आकर उनको अपार हर्ष हो रहा है।