सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत लगाया गया फ्री आई चेकअप और कोरोना वैक्सीन शिविर
अंडाल । पूरे राज्य में सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार अंडाल ट्रैफिक पुलिस की ओर सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत फ्री आई चेक अप और कोरोना वैक्सीन शिविर लगाये गये। अंडाल ट्रैफिक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के समीप अंडाल टाप लाइन के पास मुफ्त स्वास्थ्य जांच के साथ साथ लोगों को कोरोना के वैक्सीन भी दिये गये। इस मौके पर ट्रैफिक के आला अधिकारियों को गुलदस्ता और पौधा देकर सम्मानित किया गया। ट्रैफिक के आला अधिकारियों ने बताया कि सेफ ड्राइव सेव लाइफ के कारण हादसों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि वाहन चलाने वाले लोग ट्रैफिक नियम को माने। अधिकारियों ने सबसे निवेदन किया कि लोग हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करे। उन्होंने बाइक में हेलमेट रखकर चलाने और पुलिस को सामने देखकर पहन लेने की आदत को सरासर गलत बताया। इनका कहना है कि हेलमेट लोगों की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक विभाग सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत लोगों को जागरूक कर रहा है। ताकि सड़क पर किसी तरह के हादसे न हो। इस मौके पर डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता, डीसी ट्रैफिक आनंद कुमार राय, एसीपी देबराज राय, एसीपी अंडाल जाहिद अनवर, एसीपी तुहिन चौधरी, सीआई पिंटु साहा, टीआई जितेन्द्र कुमार शर्मा, बीडीओ सुदीप्त विश्वास, बीएमओएच परितोष सोरेन, आदि उपस्थित थे।