Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

बीबी कॉलेज में हस्तकला को लेकर विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण


आसनसोल । आसनसोल के बीबी कॉलेज में एनएसएस और नीफा की ओर से एवं बीबी कॉलेज के सहयोग से अर्न व्हेन यु लर्न नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नीफा यानी नेशनल इन्टीग्रटेड फोरम फार आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट के सदस्यों ने कोलकाता से आकर बीबी कॉलेज के छात्रों को हस्तकला के बारे में जानकारी दी। इनका कहना है कि इसका मकसद छात्रों को स्वाबलंबी बनाना है। ताकि वह भविष्य में रोजगार कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सिलाई, फैब्रिक के काम सहित विभिन्न हस्तकला का ज्ञान दिया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा। वहीं निफा के एक सदस्य सुप्रदीप दास ने कहा कि एक गमले के निर्माण के साथ इस योजना की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि एक छोटे प्रोजेक्ट के साथ इस योजना की शुरुआत की गई और कॉलेज के छात्रों का जो उत्साह देखा गया उससे पता चलता है कि आने वाले समय में यह छात्र और बड़े बड़े प्रोजेक्ट कर पाएंगे। ऐसे ही यह सभी अपने कॉलेज को सजाएंगे और कुछ कमा भी सकेंगे। मौके पर बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *