आसनसोल प्रगति की ओर से दी गयी सहायता राशि
आसनसोल । रवींद्र भवन परिसर में आसनसोल प्रगति की ओर से सहायता राशि दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, आरके मिशन, जामताड़ा के हरप्रियानंद महाराज, एडीडीए के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, कार्यकारी निदेशक-एबीपीसीएल तापस बोस, एचएन मिश्रा, पीके ठाकुर, जयप्रकाश
केडिया, विश्वजीत घांटी, अनिल रूंगटा, पूर्व कार्यकारी निदेशक- सेल अचिंत सरकार सहित अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज ने कहा कि आसनसोल प्रगति वर्ष भर सामाजिक कार्य
करते रहता है। जरूरतमंदों को शिक्षका, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद करता है। बहुत ही सराहनीय कार्य करता है। समाज को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रयत्न रहता है। इस मौके पर अतिथियों के हाथों 25 छात्र को
5 हजार रुपये, 4 नेत्रहीन छात्र को 10 हजार रुपये, दिव्यांगों को 4 व्हील चेयर, 1 ट्राईसाइकिल, 1 स्क्रैचर दिया गया। वहीं रामकृष्ण मिशन आश्रम आसनसोल को 15 हजार,
सौविक दास (थैलेसीमिया रोगी) को 15 हजार रुपये और मैनक साधु (थैलेसीमिया रोगी) को 20 हजार रुपये,
सौगत रॉय को उनके अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए 50 हजार रुपये दिए गए। रंजन दत्ता को उनकी बेटी प्रिया दत्ता (किडनी की मरीज) के लिए 50 हजार रुपये दिया गया।