कोलकाता महानगर पालिका चुनाव में हिंसा के खिलाफ भाजपा का पथावरोध
आसनसोल । कोलकाता महानगर पालिका चुनाव में हुई हिंसा एवं गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रविवार आसनसोल के जीटी रोड गिरजा मोड़ पर भाजपा की तरफ से पथावरोध किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला आह्वायक शिवराम बर्मन ने कहा कि ने कहा कि कोलकाता के निगम चुनाव में टीएमसी द्वारा हिंसा का सहारा लिया। उन्होंने टीएमसी पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया। वहीं भाजपा समर्थकों को मारने पीटने एवं बमबाजी का आरोप लगाया। इसके विरोध में भाजपा की तरफ से
पूरे बंगाल में प्रदर्शन किया जा रहा है। शिवराम बर्मन ने कहा कि भाजपा अब टीएमसी के अत्याचारों को चुपचाप नहीं सहेगी। अब लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले आसनसोल निगम चुनाव में टीएमसी अगर इस तरह की हिंसा का सहारा लेती है तो भाजपा की तरफ से इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। आज का यह सांकेतिक विरोध उसीका प्रतीक है। उन्होंने कहा कि टीएमसी आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। इस मौके शिवराम बर्मन के अलावा निर्मल कर्मकार, सभापति सिंह, पवन सिंह, बापी साहा, बापी व्हीलर, राम अधिकारी, आशा शर्मा, उपासना उपाध्याय, अरिजित राय, सुदीप चौधरी, बबिता साव, नीलू हाजरा, बबलू विश्वास सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।