तृणमूल कांग्रेस की ओर से 40 नम्बर वार्ड में रक्तदान और स्वस्थ्य जांच शिविर लगाया गया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अन्तर्गत उषाग्राम के पटेल भवन में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को शंसापत्र देकर शिविर का उदघाटन किया। इस शिविर का आयोजन स्वागता बोस और तापस बोस ने के नेतृत्व में किया। मलय घटक के अलावा आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजित घटक, नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास चैटर्जी, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पूर्व पार्षद उषा सिंह, चंकी सिंह, रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल जिला अस्पताल का कायाकल्प किया गया है। दस साल पहले आसनसोल जिला अस्पताल में आने लोग कतराते थे । लेकिन आज आसनसोल जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा बेहतरीन हो गयी है। अस्पताल में एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिससे एक युनिट रक्त को तीन लोगों को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चाहती हैं किसी को भी रक्त की कमी से जान न गंवानी पड़े। इस मौके पर 12 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं सौ से भी ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया।