रामसाएर मैदान में खेले गए क्रिकेट प्रतियोगिता में पायल मल्टीप्लाजा ने दर्ज की खिताबी जीत
आसनसोल । आसनसोल के रामसाएर मैदान में आसनसोल ग्राम क्रिकेट कमेटी की ओर से तीन दिवसीय गौरचंद्र राय स्मृति नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का उदघाटन मंत्री मलय घटक और निगम प्रशासक अमरनाथ चैटर्जी ने बैत बाल खेलकर किया। फाइनल मैच पायल मल्टीप्लाजा और ब्रांड कलेक्शन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पायल मल्टीप्लाजा ने निर्धारित 12 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। जवाब में ब्रांड कलेक्शन की टीम 12 ओवरों 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी । पायल मल्टीप्लाजा की टीम ने खिताबी मुकाबले को 88 रनों से जीत लिया। पाएल मल्टीप्लाजा के पीकु पाल को मैन ऑफ दि मैच तो वहीं पीकु दास को मैन ऑफ सिरिज के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं पायल मल्टीप्लाजा के ही आकाश तेवतिया को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और पीकु दास को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। आसनसोल ग्राम क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष बबलू राय, सचिन राय ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए।