सिख समुदाय के संगठनों ने नगर निगम के सहयोग से लगाया फ्री वेक्सिनेशन कैम्प : सुरजीत सिंह
आसनसोल । मंगलवार को बर्नपुर के शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी क्लब परिसर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटीके के सहयोग से फ्री वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। मौके पर 300 लोगों को कोविड 19 से बचाओ के लिए वैक्सीन की पहली नि:शुल्क डोज दी गई। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि
उनके संगठन की तरफ से शिल्पांचल लगातार समाज सेवा मुलक कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह आज दूसरा वेक्सिनेशन कैंप है और भविष्य में भी ऐसे ही शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम ने इंजेक्शन के साथ अपने स्वास्थ्य कर्मी भेजे हैं ताकि सही तरह से लोगों को वैक्सीन लग सके। उन्होंने
नगर निगम का आभार व्यक्त किया । सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा गुरु नानक साहिब के सेवा भावना को लेकर हम लोग सेवा कर रहे हैं । उन्होंने दावा किया कि मानवता की सेवा में उनकी संस्था शिल्पांचल में निस्वार्थ सेवा करती रहेगी। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रवक्ता
मनजीत सिंह निरशा ने आसनसोल नगर निगम धन्यवाद किया जो इस तरह से उनके आग्रह पर जनता के लिए कैंप का आयोजन किया। उन्होंने भी कहा आगे भी उनसे इस तरह के सहयोग की उनको उम्मीद है। इस मौके पर समाज सेवी गुरु सिंह चौधरी को सन्मानित किया गया, पूर्व एमएमआईसी अंजना शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी। संस्था की तरफ़ से उन्हें भी सन्मानित किया गया । वहीं भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के सचिव कुलवंत सिंह, मुख्य सलाहकार गुरमीत सिंह ने कहा यहा पर क्लब की तरफ़ से सेवा चल रही है आगे भी इस तरह से हमलोग सेवा करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, केशियर अजित सिंह, रंजीत सिंह डोल, हरजीत सिंह मक्कड़, तरनजीत सिंह सलूजा मुख्य रूप से उपस्थित थे।