अवैध रूप से देह व्यापार चलाने, नाबालिग लड़कियों का शोषण करवाने के आरोप में गिरफ्तार आठ आरोपियों को भेजा गया जेल
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लच्छीपुर रेडलाइट एरिया में बीते 4 अगस्त की रात छापामारी से हड़कंप मच गया था। सूचना मिली थी कि लच्छीपुर में नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता है। जिसके बाद राज्य के शिशु अधिकार रक्षा आयोग की टीम, जिला प्रशासन और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस द्वारा संयुक्त छापामारी की थी। यहां देह व्यापार में शामिल 45 लड़कियों को पकड़ा गया था। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से कुल पच्चीस लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद और तीन लोगों को पकड़ा गया था। उनमें से आठ लोग दीपक कुमार, नीतीश कुमार, कृष्णा तुरी, अभिषेक शेख, नसीम अंसारी, आलमगीर मोल्ला, राजू सिंह तथा संजय सिंह की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि समाप्ति पर उन्हें मंगलवार को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आठों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते 4 अगस्त को छापामारी के दौरान पुलिस द्वारा बरामद लड़कियों में से अधिकांश नाबालिग थे, लिहाजा अधिक से अधिक लड़कियों को बर्द्धमान भेज दिया गया था। छापामारी के दौरान आयोग की चेयरपर्सन अनन्या चक्रवर्ती चटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे। मामले की जांच सीआईडी कर रही है। सीआईडी मामले से जुड़े सभी पहलुओं की तलाश में लगी है।