कंबल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पर भाजपा ने लगाया अमरनाथ चैटर्जी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के प्रत्याशी टीएमसी के वरिष्ठ नेता अमरनाथ चटर्जी रविवार एक कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। इसको लेकर इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी शिवप्रसाद बर्मन ने अपनी आपत्ति जताई उनका कहना है कि कंबल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनका कहना है कि जब चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद में कंबल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करना अनुचित है। वह इस संदर्भ में आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत दर्ज करेंगे इसके साथ ही उन्होंने अपने पार्टी के आला नेताओं और चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही। शिव प्रसाद वर्मन ने आरोप लगाया कि अमरनाथ चटर्जी अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जो राज्य सरकार की गाइडलाइंस है। उनका उल्लंघन करते हुए 5 से ज्यादा लोगों को लेकर प्रचार कर रहे है। हालांकि जब हमने इस संदर्भ में अमरनाथ चैटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि क्योंकि शिवप्रसाद बर्मन ने कभी ठंडी के मौसम में कंबल वितरण नहीं किया है। इसलिए उनको इस कार्यक्रम का महत्व नहीं पता है। उन्होंने बताया कि केडिया परिवार से उनका काफी पुराना नाता है। वहां राकेश के जन्म से पहले से आते रहते है। आज के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोई कंबल वितरण नहीं किया क्योंकि राकेश केडिया हर साल कोई न कोई सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उनको आमंत्रित किया करते हैं। इसीलिए वह राकेश केडिया के आमंत्रण पर यहां आए है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यहां के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। 42 वर्षों की राजनीति का ज्ञान है। वह इस प्रकार की भूल कभी नहीं कर सकतेह। कौन क्या बोल रहा है। उनको कोई परवाह नहीं है।