माधवपुर कोलियरी में हुई श्रमिक संगठन एचएमएस की पीट मिटिंग
अंडाल । पिछले कुछ दिनों से ईसीएल के कई खदानों को बंद किया जा रहा है । इस में अंडाल ब्लॉक के काजोड़ा एरिया का माधवपुर कोलियरी भी है। यहां मजदूरों के हित में ओर माधवपुर कोलियरी बंद होने के खिलाफ श्रमिक संगठन एचएमएस द्वारा एक पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान एचएमएस के राज्य सचिव विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि आज माधवपुर कोलियरी की खराब हालत को बहाना बना कर ईसीएल माधवपुर कोलियरी बन्द करने की फिराक में है। उन्होंने माधवपुर कोलियरी के मजदूरों को सचेत करते हुए कहा कि दो-चार महीनों से कोलियरी बन्द है और आपलोग आराम से है। आपको वेतन मिल रहा है लेकिन अंदर ही अदंर ईसीएल माधवपुर कोलियरी बन्द करने की पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने चुनौती पूर्ण लहजे में कहा कि मजदूर भी तैयार हैं कि माधवपुर कोलियरी कैसे बन्द होती है वह देखेंगे। उन्होंने कहा कि बिना कोई जानकारी के ओर मजदूरों से बात किये बिना कोलियरी बंद होने नही देंगे। उन्होंने कहा की एचएमएस मजदूरों के हित के लिए हमेशा से लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। इस दौरान सीएमसी (एचएमएस) के वाइस प्रेसिडेंट सफल सिन्हा, खास कजोड़ा सेक्रेटरी(एचएमएस) प्रताप कुमार,नव कजोड़ा सेक्रेटरी सुभनकर चौधरी,माधवपुर प्रेसिडेंट चांदी चत्तराज, माधवपुर सेक्रेटरी बाबू मिया मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।