भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के बराकर दौरे को लेकर पसरा तनाव
कुल्टी । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष मंगलवार आसनसोल नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए बराकर पंहुचे। लेकिन उनको पुलिस द्वारा रोके जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गई। इसके खिलाफ दिलीप घोष वहीं धरने पर बैठ गये। हालांकि इसके बाद दुर्गापुर के भाजपा विधायक लखन घुरुई, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार को लेकर उन्होंने वार्डों में डोर टु डोर प्रचार किया। इस संदर्भ में दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते पांच लोगों के साथ ही डोर टु डोर प्रचार कर रहे थे, लेकिन लोगों का समर्थन देख जब टीएमसी भयभीत हो गई तो उसने पुलिस के सहारे उनकी गतिविधियों को रोकने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर टीएमसी के कैडर के रुप मे काम करने का आरोप लगाया।
.इस मौके पर प्रदेश भाजपा कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, जिला अध्यक्ष दिलीप दे, निर्मल कर्मकार, जिला सचिव केशव पोद्दार, मण्डल 3 अध्यक्ष अमित घोष, अमित गोराई के अलावा भाजपा प्रत्याशी राजेश सिन्हा, सुनीता चौरसिया, राजू यादव, जोगा मण्डल उम्मीदवार भी उनके साथ थे। हालांकि दिलीप घोष के कुल्टी दौरे को लेकर कुल्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ टीएमसी नेता उज्ज्वल चटर्जी ने कहा की भाजपा नेता प्रचार चाहते हैं। यही वजह है कि वह इस तरह से जानबूझकर नियमों का उल्लंघन कर रहे है। उनको पता है कि लोगों का समर्थन उनके साथ नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी भाजपा नेताओं को ज्यादा महत्व नहीं दे रही है।