आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी गोपा हालदार को है अपनी जीत का विश्वास
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी गोपा हालदार का पूर्ण विश्वास है कि आने वाले नगर निगम चुनाव में वार्ड की जनता उनको अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने बताया कि यहां के बीते बोर्ड के पार्षद अमरनाथ चटर्जी ने यहां जो विकास के कार्य किए हैं उन को देखते हुए यहां की जनता उनको जरूर आशीर्वाद देगी। गोपा हलदर ने विश्वास जताया कि अमरनाथ चटर्जी ने यहां पर जो कार्य किए हैं उसके बाद उनके लिए उनका विजय होना कोई बहुत बड़ी चुनौती नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां पर जो भी थोड़े बहुत कार्य बाकी हैं । वह इस वार्ड से जीतने के बाद जरूर उनको पूरा करेंगी। साथ ही अपने प्रतिपक्ष के बारे में बताते हुए यहां पर उनका प्रतिपक्ष को भी नहीं है जो भी चुनावी मैदान में है। सभी उनके दोस्त है। उन्होंने बताया कि पार्षद बनने के बाद उनका सिर्फ एक ही काम होगा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो 74 जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं उनको लोगों तक पहुंचाना। ताकि समाज के हर वर्ग के इंसान को ममता बनर्जी के इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि इस वार्ड से उनकी जीत पक्की है।