चुनाव से ज्यादा इंसान की जिंदगी है कीमती- रानु चंद्र
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड की वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी रानु चंद्र ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए डोर टु डोर प्रचार किया। इसके उपरांत उन्होंने गोपालनगर क्षेत्र मे पार्टी कार्यालय में शिल्पांचल टुडे के प्रतिनिधि परितोष सान्याल से बातचीत की। रानु चंद्र ने कहा कि जिस तरह से दिन पर दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे लोग पहले से कहीं ज्यादा सावधान रहना होगा। उन्होंने बताया कि वामफ्रंट का हर एक प्रत्याशी कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए नगर निगम चुनाव में प्रचार कर रहा है। रानु चंद्र ने कहा कि चुनाव आदि सब इंसान के लिए है। अगर इंसान ही अपनी लापरवाही और राजनीतिक दलों के सत्ता लोलुपता के शिकार बन जाएंगे तो चुनाव किसे लेकर होगा। रानु चंद्र ने साफ कहा कि पहले इंसान को बचाने की जरुरत है। इंसान को बचाने के बाद ही चुनाव आदि होंगे और तब जिसे भी बहुमत मिलेगा वह बोर्ड गठन करेगा।