हिंदुस्तान केबल्स डैम में वृद्ध का शव पाए जाने से सनसनी
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान केबल्स डैम के 5 नंबर में शनिवार सुबह एक 80 वर्षीय वृद्ध का शव पाए जाने से इलाके के सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान हिंदुस्तान केबल्स न्यू मार्केट निवासी मनहाई यादव(80) के रूप में हुई है। शव को डैम में देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद शव को
स्थानीय लोगो की मदद से निकाल कर आसनसोल जिला अस्पताल आत्मपरीक्षण के लिये भेज दिया गया है। वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के पुत्र संजय यादव का कहना है
कि शुक्रवार सुबह उनके पिता घर से बिना बोले निकले थे, रात में घर नहीं आने पर चारो तरफ उन्हें खोजा गया। कही उनका पता नहीं चला। वहीं उन्होंने बताया कि डैम की तरफ शौच के लिये गये होंगे इस दौरान घटना घट गई।