भाजपा में फिर टुट सुधा देवी और सुदीप थामा टीएमसी का दामन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से ही शिल्पांचल में भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओं और कर्मियों के टीएमसी में शामिल होने का दौर चल पड़ा है। इसी क्रम में शनिवार को आसनसोल के बीएनआर के तृणमूल भवन में भाजपा के जिला सचिव रह चुकीं सुधा देवी और भाजपा मंडल 2 अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके सुदीप चौधरी सहित अन्य दलों के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक के हाथों टीएमसी का झंडा थाम लिया। इस मौके पर अभिजीत घटक, गुरदास चटर्जी, भानु बोस उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मलय घटक ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसने कभी भी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को वह सम्मान नहीं दिया है जिनके वह हकदार है। उन्होंने कहा कि आज जिन नेताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया यह वह नेता है जो कभी शिल्पांचल में भाजपा की कमान संभाले हुए थे। लेकिन भाजपा के आला नेतृत्व ने कभी इनको उचित सम्मान नहीं दिया जिससे क्षुब्ध होकर इन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया। इसके साथ ही उन्होंने ने दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे राज्य के साथ-साथ शिल्पांचल में विकास की गंगा प्रवाहित हो रही है। उससे प्रभावित होकर भी इन नेताओं ने टीएमसी
में शामिल होने का फैसला लिया। वहीं भाजपा से टीएमसी में आईं सुधा देवी और सुदीप चौधरी ने कहा भाजपा को अपना सर्वस्व दिया था। लेकिन उनको वह उचित सम्मान नहीं मिला जो उनको मिलना चाहिए था। सुधा देवी और सुदीप चौधरी दोनों ने ही यह आरोप लगाया कि शिल्पांचल भाजपा चंद लोगों की मुट्ठी में जा चुकी है और यह वही लोग हैं जो भाजपा के सभी गतिविधियों को निर्धारित कर रहे हैं। आपको बता दें कि सुधा देवी को भाजपा ने जिला सचिव तो वही सुदीप चौधरी को इस बार भाजपा की तरफ से नगर निगम चुनाव के लिए टिकट दिया गया था लेकिन अपने मनपसंद वार्ड से टिकट न मिलने से नाराज सुदीप चौधरी ने टीएमसी में शामिल होने का फैसला ले लिया।