कांग्रेस प्रत्याशी शाह आलम की पहली प्राथमिकता वार्ड में पानी की समस्या को दूर कर स्थायी व्यवस्था करना
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 83 नंबर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शाह आलम ने कहा कि यहां पर बीते 5 सालों में जो भी पार्षद थे। उन्होंने कुछ भी विकास काम नहीं किया। इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या है यहां के लोग आज भी पानी की किल्लत से परेशान है। शाह आलम ने कहा कि यहां के तृणमूल के उम्मीदवार का कहना है कि उनके एक फोन पर आसनसोल नगर निगम से पानी की टैंकर आ जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के कांग्रेस उम्मीदवार सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पानी का टैंकर मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि पानी के टैंकर मंगवा लेना कोई बड़ी बात नहीं है। कोई स्थानीय निवासी भी अगर नगर निगम में फोन करे तो पानी का टैंकर आ जाएगा। लेकिन यहां के लोगों को चाहिए तो पानी की किल्लत का स्थायी समाधान हो वह यहां से पार्षद बनने के बाद जरूर करेंगे। उन्होंने कि आजाद बस्ती, चासा पट्टी, खुदीराम, इस्माइल षष्ठी नगर सहित इस वार्ड के विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत है। इसके लिए उन्होंने एडीडीए के चेयरमैन सहित नगर निगम के चेयरमैन और इस वार्ड के पूर्व पार्षद को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ बेवकुफ बनाया गया है। लेकिन उनका कोई काम किया नहीं किया है। वहीं शाह आलम ने दावा किया कि आने वाले समय में जब वह यहां से पार्षद बनेंगे तो वह इस वार्ड की पानी की समस्या का स्थायी समाधान जरूर करेंगे।