साइबर क्राइम के अपराधियों ने कैशबैक का लालच देकर व्यवसाईयों के अकाउंट से उड़ाया हजारों रुपये
अंडाल । अंडाल साउथ बाजार रहीमाबाद स्थित दुकान मालिक मोहम्मद अफरोज अंसारी साइबर क्राइम का शिकार हुए है। एक फर्जी फोन कॉल के माध्यम से उनके साथ या घटना हुई। जिस कारण पल भर में उनके बैंक अकाउंट से हजारों रुपए गायब हो गए। इस घटना के बाद दुकान मालिक मोहम्मद अफरोज अंसारी ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक फोन आता है फोन करने वाला मुझे फोन पे वॉलेट कंपनी का अधिकारी बताता है। उसने मुझे फोन पे पर बेहतर ट्रांजेक्शन के लिए कंपनी की ओर से कैशबैक मिलने की बात कही एवं मेरे फोन पर आए ओटीपी बताने को कहा। उस वक्त मुझे थोड़ा संदेह हुआ मुझे फोनकर्ता को ओटीपी बताने में हिचक हुई परंतु उसने मुझे आश्वासन देते हुए कहा कि वॉलेट की सर्विस लेते वक्त आपने सभी पर्सनल डिटेल्स मुझे प्रदान किया था जो मेरे पास मौजूद है। अगर कुछ गलत करना होता तो मैं उस गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग कर गलत कर सकता था। आप मुझ पर विश्वास करते हुए बिल्कुल आश्वस्त रहे एवं फोन पर आए ओटीपी को बताकर अपना कैशबैक आसानी से प्राप्त करे। चार संख्या वाले ओटीपी के बताते ही मेरे फोन पे अकाउंट से लिंक किये दो बैंक खातों का पैसा धीरे-धीरे गायब होने लगा। उन्होंने कहा कि त्रिपुरारी नामक व्यक्ति में यहां के दुकानदारों को फोन पे की सुविधा प्रदान की है। साइबर अपराधियों ने उसी के नाम से फोन किया एवं उसी की आवाज में बात कर इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में अंडाल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी तरफ वहां के और भी कई सारे दुकानदारों का कहना है कि आए दिन हमारे पास इस तरह का कैशबैक का लालच देकर फोन आया करता है और हमें ओटीपी शेयर करने को कहा जाता है और कैशबैक के लालच में बहुत सारे दुकानदार इनके चंगुल में फंस जाता है। हमने वहां के कुछ युवाओं से बात की वह लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा ओटीपी और एटीएम का पिन को लेकर हमेशा जागरूकता किया जाता है मगर कुछ लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। इसी के कारण साइबर क्राइम के अपराधी इसका फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे देते हैं।