29 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी गौरव गुप्ता ने कहा इस वार्ड के लोग नहीं है महज वोट बैंक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी गौरव गुप्ता इन दिनों अपने वार्ड में घर घर घूम घूम कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। जब हमने प्रचार के दौरान गौरव गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि इस वार्ड में पहले जो पार्षद थी जिन्होंने अब टीएमसी का दामन थाम लिया है। उनके बारे में वह कोई निजी टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। क्योंकि यह एक राजनीतिक लड़ाई है जिसे वह राजनीतिक रूप से ही लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी धर्म या जाति के आधार पर लोगों को वोट बैंक में विभाजित नहीं किया है। गौरव गुप्ता ने कहा कि वह यहां छोटे से बड़े हुए हैं। यहां चाहे वह तरी मोहल्ला, केटी रोड, न्यू बस्ती, साउथ धादका इन सभी इलाकों को अच्छी तरह से पहचानते हैं और यहां के रहने वाले लोग वह उनके अपने सगे संबंधी जैसे हैं। वह महज वोट बैंक नहीं है गौरव गुप्ता ने कहा कि अगर वह यहां से जीतकर आते हैं तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी गरुई नदी की सफाई करना। क्योंकि हर साल बारिश के मौसम में यहां गरुई नदी के पानी से इलाका जलमग्न हो जाता है। लेकिन कभी भी सही ढंग से गरुई नदी की साफ सफाई नहीं की गई है। वहीं गरुई नदी पर अवैध निर्माण को लेकर गौरव गुप्ता ने कहा यह रोकना आसनसोल नगर निगम का दायित्व है। हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि अगर वह यहां से पार्षद बनते हैं तो क्या भविष्य में वह अवैध अतिक्रमण को रोकने की दिशा में कोई कदम उठाएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को रोकना आसनसोल नगर निगम का दायित्व है और वह बतौर पार्षद लोगों को जागरूक जरूर करेंगे। ताकि लोग गरुई नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण न करें । वहीं जब हमने इलाके के एक स्थानीय निवासी से बात की तो उन्होंने कहा इससे पहले जो पार्षद थी कविता यादव उन्होंने इस इलाके के लोगों के लिए कुछ नहीं किया लेकिन गौरव गुप्ता उनके अपने घर के बेटे जैसे है और वह एक फोन पर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हाजिर हो जाते है।