28 नंबर वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद जिलानी के खिलाफ जारी समन को दानिश आदेश ने बताया राजनीति से प्रेरित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर विवादों का दौर भी चल पड़ा है। 28 नंबर वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद जिलानी उर्फ साहेब का आरोप है कि पुलिस की तरफ से उनको गलत तरीके से धारा 107 के तहत समन जारी कर दिया गया। उनका कहना है कि उन पर किसी तरह का कोई मामला नहीं है। इसके बावजूद उन को डराने के लिए इस तरह का समन उनके खिलाफ जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि शायद उनके चुनाव में खड़े होने से कई पार्टियों को परेशानी हो रही है। इसी वजह से उनके खिलाफ इस तरह की कार्यवाई की गई है। मो. जिलानी का कहना है कि उनकी सीधी लड़ाई गुलाम सरवर से है लेकिन इसके बावजूद भी दूसरे दलों के प्रत्याशी भी उनके चुनाव में खड़े होने से घबराए हुए है। इस वजह से उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पश्चिम जिला एआईएमआईएम नेता दानिश ने कहा जनता सब देख रही है और 22 जनवरी के बजाय 12 फरवरी को होने वाले चुनाव में इसका माकूल जवाब देगी।उन्होंने कहा कि टीएमसी कहती है कि वह अल्पसंख्यकों के साथ है क्या यही अल्पसंख्यकों के साथ होने का नमूना है कि पिछले बोर्ड की उप मेयर, एमएमआईसी को टिकट नहीं दिया गया। वह किसी पार्टी के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते लेकिन पूर्व उप मेयर और पूर्व एमएमआईसी का टिकट सिर्फ इसलिए काटा गया क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय की थी। दानिश अजिज का कहना था कि अगर तृणमूल कांग्रेस का यह कहना सही है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल सहित पूरे शिल्पांचल में काफी विकास किया है तो उनको इतना डर क्यों है जिससे कि वह विरोधी पक्ष के लोगों के खिलाफ इस तरह के झूठे मामले गढ़ रही है।