आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने उत्पल सिन्हा के खिलाफ खोला मोर्चा
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आसनसोल के 14 नंबर वार्ड के टीएम से प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के प्रचार कौशल पर करारा प्रहार किया। अग्निमित्र पाल ने कहा कि सोमवार आसनसोल में लोगों के 14 नंबर वार्ड के टीम से प्रत्याशी ने काचा बादाम के गायक ने प्रचार किया। इस दौरान सैकड़ो की तादाद में लोग जमा हुए। जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई की प्रचार के बाद भीड़ के बीच मूंगफली के पैकेट फेंक दिए गए। जिनको उठाने की जद्दोजहद में लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे। अग्निमित्र पाल ने कहा कि जिस तरह से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। उसके लिए जिम्मेदार कौन है इसके लिए क्या एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा अभी हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को पुलिस द्वारा नियमों के उल्लंघन के आरोप में परेशान किया गया था।आज जो कुछ आसनसोल के 14 नंबर वार्ड में हुआ उसके बाद क्या पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग टीएमसी के इशारे पर काम कर रही है। वहीं उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर मॉडल की काफी तारीफ की जा रही है। लेकिन एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में 73 हजार टेस्ट किए गए। वही अकेले डायमंड हार्बर में ही 53 हजार टेस्ट हुए। यानी पूरे प्रदेश के अन्य हिस्सों में सिर्फ 20 हजार टेस्ट ही हो पाए। उन्होंने कहा कि 72 घंटों में आसनसोल में सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई। आज जो कुछ भी हुआ उसके बाद अगर आसनसोल के लोग कोरोना की चपेट में और ज्यादा आते हैं तो वह राज्य सरकार के खिलाफ और बुलंद तरीके से अपनी आवाज उठाएंगी। वहीं इस संबंध में 14 नम्बर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा ने कहा कि कोरोना नियमों का पालन कर कार्यक्रम किया। काचा बादाम गायक की लोकप्रियता के कारण लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क पहने थे एवं सभी को सैनिटाइड किया गया था। नियमों का पालन किया गया।