एचएमएस हमेशा श्रमिकों के साथ है और आगे भी रहेगा – विष्णुदेव नोनिया
अंडाल । अंडाल स्थित ईसीएल के काजोड़ा एरिया सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी में श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा (सीएमसी) की पिट सभा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि एचएमएस के राज्य कमेटी सचिव विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि एचएमएस का उद्देश्य श्रमिकों के हित में केवल मात्र बातें ही नहीं बल्कि कार्य भी करना है। जिस प्रकार ईसीएल के अधिकारी कोयला मजदूरों का शोषण करते है, उनके खिलाफ यूनियन आवाज उठाता था और लगातार आवाज उठाता रहेगा। ईसीएल के अधिकारी आराम की जिंदगी व्यतीत करते है, उसे उन्हें कोई आपत्ति नहीं परंतु अधिकारियों के ऐसो-आराम के बीच किसी मजदूर के साथ शोषण कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोयला मजदूरों की क्वार्टर के छत से बारिश के समय पानी टपकता है, पेयजल की समस्या है, खदानों में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है। इतनी असुविधाओं के बावजूद एक मजदूर अपना शत-प्रतिशत श्रम देकर देश को ऊर्जा प्रदान करता है। ऐसे कर्मठ मजदूरों के अधिकारों का हनन होता है तो इसकी जवाबदेही केवल मात्र ईसीएल प्रशासन की है। एक ओर कोयला उद्योग में नुकसान का हवाला देकर मजदूरों के सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अधिकारी बेवजह के करोड़ों रुपए उड़ा रहे है। सिर्फ ईसीएल प्रशासन ही नहीं बल्कि केंद्र की नजर भी कोयला खदानों के उपर है। तरह-तरह के बहाने बनाकर कोयला उद्योग के खिलाफ षड्यंत्र रची जा रही है। परंतु केंद्र सरकार को यह ज्ञात होना चाहिए कि जब-जब मजदूर एकता ने आवाज बुलंद की है तब-तब सरकार को अपना कदम पीछे हटाना पड़ा है। अभी का मजदूर जागरूक है। वह अपने न्याय की लड़ाई लड़ना जानता है, मजदूरों की इस लड़ाई में एचएमएस उनके साथ खड़ी है। उनके रहते मजदूरों के साथ किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सकती। हर खदानों में एचएमएस का विस्तार बढ़ता जा रहा है।क्योंकि मजदूरों को केवल मात्र एचएमएस पर ही पूर्ण विश्वास है। सेंट्रल काजोड़ा में एचएमएस के विस्तार से यहां के मजदूरों के बीच काफी उत्साह है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में यहां के मजदूर संगठन में सदस्यता लेने के लिए उत्साहित है। भविष्य में मजदूरों के न्याय के लिए और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर एचएमएस के सुरक्षा बोर्ड के सदस्य सब्बे आलम, सफल सिन्हा, प्रताप कुमार, नरेश सिंह आदि उपस्थित थे।