जेके नगर के पहलवान होटल से है पुराना नाता – विधायक डॉ. इरफान अंसारी
रानीगंज । झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. इरफान अंसारी अपने किसी निजी कार्य से कोलकाता जाने के क्रम में जेके नगर मोड़ पर स्थित पहलवान होटल पर रुके। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व सांसद और मंत्री फुरकान अंसारी से वह इस होटल के बारे में काफी सुनते आए है। वह जब कभी कोलकाता जाते थे। पहलवान होटल पर जरूर रुकते थे। उनके पिता उन्हें बताया करते थे कि इस होटल में खाना काफी लजीज मिलता है। इसीलिए वह कोलकाता जाने के क्रम में पहलवान होटल में रुके और उन्होंने खाना भी खाया। इरफान अंसारी ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में लोग भाई चारगी के साथ रहते है। वह पूरे देश में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि झारखंड और बंगाल यहां पर धर्म के नाम पर कोई विभाजन नहीं होता। जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ दिया है। उन्होंने भाजपा नेताओं से पश्चिम बंगाल के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक से सीख लेते हुए किस तरह से लोगों को एकजुट रखा जाता है। उनसे शिक्षा लेने की बात कही। मलय घटक ने इस क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किया है, वह अभूतपूर्व है। इरफान अंसारी ने भाजपा नेताओं को इससे सीख लेने की सलाह दी। वहीं पहलवान होटल के मालिक से भी इरफान अंसारी मिले। उन्होंने कहा कि झारखंड में उनका स्वागत है और वहां पर कोई भी जरूरत हो इरफान अंसारी हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।