स्वर्गीय रथींद्रनाथ सहगल मंच का किया गया शिलान्यास
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के उखड़ा स्टेशन मोड के पास स्थित लोकमंगल परिषद प्रांगण में उखड़ा के समाजसेवी स्वर्गीय रथींद्रनाथ सहगल मंच का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी एवं पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने एक साथ शिलापट का अनावरण कर किया। इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी एवं नरेंद्रचक्रवर्ती ने कहा कि स्वर्गीय रथींद्रनाथ सहगल ने समाज के लिए बहुत सारे कार्य किए है। लोकमंगल परिषद का निर्माण उन्होंने ही कराया था। इस लोकमंगल परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाना एवं समाज के शिक्षित वर्ग को एकजुट कर समाज को एक अच्छे मार्ग पर ले जाना था। उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत सारे कार्य ऐसे किए हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। हम लोगों की ओर से इस लोकमंगल परिषद संस्कृति मंच के लिए जितना हो सकेगा किया जाएगा। आने वाले समय में बच्चों के लिए एक पार्क का भी निर्माण के बारे में सोचा गया है। इस विषय में कार्यक्रम के संचालक एवं लोकमंगल परिषद ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य एवं स्वर्गीय रथींद्रनाथ सहगल के छोटे भाई शरण सहगल ने कहा कि आज जिस मंच का शिलान्यास किया गया है। इसके माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज के जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क विभिन्न तरह के कला सिखाया जाएगा एवं समाज मूलक कार्य किया जाएगा। इस मौके पर उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान रीता घोष, उपप्रधान राजू मुखर्जी, खांद्रा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी, उखड़ा आउटपोस्ट के प्रभारी नसरीन सुलताना, नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के चेयरमैन सुमित बनर्जी, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज सराफ, सचिव नवीन गुप्ता, समाजसेवी महादेव दत्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।