दुर्गापुर के स्वयंसेवी संस्था के युवाओं की अनोखी पहल
दुर्गापुर । दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए। दुर्गापुर में एक स्वयंसेवी संस्था के 30 युवकों ने सोमवार को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों के साथ काम करने का संकल्प लिया। ताकि लोगों की परिसेवा में कोई कमी न हो। सोमवार सुबह स्वयंसेवी संस्था के 30 युवक अस्पताल पहुंचे। दुर्गापुर स्वयंसेवी संस्था के युवकों ने दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक से डॉक्टरों के साथ रहने की गुहार लगाई ताकि चिकित्सा सेवाएं बाधित न हो। दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धीमान मंडल ने कहा कि किसी को भी अचानक से सरकारी अस्पताल में काम पर नहीं रखा जा सकता। भविष्य में जरूरत पड़ने पर उन्हें जरूर बुलाया जाएगा। दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक ने भी इस तरह के प्रस्ताव के लिए युवाओं को धन्यवाद दिया।