वार्ड 38 के काली पहाड़ी इलाके की डेढ़ सौ भाजपा समर्थकों ने थामा टीएमसी का दामन
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में मंगलवार काली पहाड़ी इलाके के 38 नंबर वार्ड की तकरीबन डेढ़ सौ महिला और पुरुषों ने तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, तापस बनर्जी और वी शिवदासन दासु के हाथों टीएमसी का झंडा थाम लिया काली पहाड़ी कोलियरी इलाके कि इन महिलाओं ने शिव यादव के नेतृत्व में भाजपा से आकर टीएमसी का दामन थाम लिया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिलातृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय का कहना है कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने पूरे राज्य के साथ-साथ शिल्पांचल में विकास कार्यों को अंजाम दिया है। इसे देखते हुए काली पहाड़ी कोलियरी इलाके कि तकरीबन डेढ़ सौ महिला भाजपा समर्थकों ने टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया। इनका कहना है भाजपा समर्थक शिव यादव के नेतृत्व में शामिल होने का फैसला लिया गया है। क्योंकि उनको समझ आ गया है कि पश्चिम बंगाल का विकास कर सकती है तो वह है ममता बनर्जी। यही वजह है कि उन्होंने यह फैसला लिया। वही जिन के नेतृत्व में महिलाओं ने टीएमसी का दामन थामा शिव यादव का कहना है कि भाजपा सिर्फ लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करती है। विकास का कोई मॉडल भाजपा के पास नहीं है। यही वजह है कि उनका भाजपा से मोहभंग हो गया और वह टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से धर्म और जाति के विभाजन से ऊपर उठकर सभी के लिए विकास कार्य कर रही है। उससे प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया। शिव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ महिलाओं को हुआ है और यही वजह है कि तकरीबन डेढ़ सौ महिलाओं ने टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया।