वेतन वृद्धि और सेवानिवृत्त की उम्र 65 करने की मांग को लेकर प्रदर्शन व ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बंग निगम स्वास्थ्य कर्मी यूनियन के आसनसोल निगम शाखा की कर्मियों ने पश्चिम बर्दवान मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि इनको महज साढ़े चार हजार रुपये वेतन मिल रहा है जो इस महंगाई के दौर में बहुत कम है। इन्होंने अपने वेतन को साढ़ चार हजार से बढ़ाकर 21 हजार करने की मांग की साथ ही आशा कर्मियों की भांति उनको भी वह सभी सुविधाएं देने की मांग की। क्योंकि वह भी उनकी ही तरह हर काम करती हैं। उनका कहना था कि कोराना काल में यह घर-घर जाकर कोरोना के सर्वे कर रही है। लेकिन पिछले साल भले ही इनको इसके एवज में कुछ धनराशि मिली थी। लेकिन इस साल जनवरी के बाद जब यह लोग फिर इस तरह की सर्वे कर रही है। अब तक इनको इसके बाबत कुछ भी पारिश्रमिक नहीं दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पोलियो सहित विभिन्न प्रकार के सर्वे के लिए दैनिक 75 रुपये जो इनको दिए जाते है। इसको बढ़ाकर 200 रुपये किया जाए। जबकि कोरोना के सर्वे और कोरोना से संबंधित दूसरे कार्यों को करने में बहुत से निगम स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। उनका कहना है कि आज वह पश्चिम बर्दवान जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर अपने इन्हीं मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। सरकार से मांग करेंगी कि वह इनकी परेशानियों को समझें और वर्तमान महंगाई के दौर में इनके वेतन को बढ़ाकर 21 हजार रुपये करें साथ ही सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल किया जाए। इस मौके पर मंजू चक्रवर्ती, मधुमिता घोष, इति विश्वास, हानी पॉल, काजल बनर्जी, गौरी चक्रवारी, रेणु देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थी।