अंडाल रेलवे कॉलोनी इलाके में एक रेल कर्मी की अस्वाभाविक मौत से सनसनी
अंडाल । अंडाल रेलवे कॉलोनी इलाके के 13 नम्बर स्थित रेलवे क्वार्टर में रहने वाले एसके भास्कर नामक एक लोको पायलट की बुधवार सुबह संदेहास्पद स्थिति में शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि एसके भास्कर अपने आवास में अकेले ही रहते थे 1 महीने पहले ही उनका परिवार पटना चला गया था। एसके भास्कर अंडाल रेलवे डिवीजन में बतौर लोको पायलट काम करते थे। इस संबंध में जब हमने स्थानीय निवासी और ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता विकास प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि उनको सवेरे ही पता चला कि एसके भास्कर अपने घर में बेहोश पड़े हुए हैं। खबर पाकर जब वह के भास्कर के आवास में पहुंचे तो देखा कि वह अपने आवास में बेहोश पड़े हुए हैं और उनके शरीर पर कुछ निशान है। उनको देखकर उन्होंने अंडाल थाना को खबर दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या घर में किसी प्रकार की चोरी को अंजाम दिया गया है तो वह निश्चित तौर पर कुछ कह नहीं पाए क्योंकि उनका कहना है कि वह यहां अकेले ही रहते थे। उनका परिवार एक महीने पहले ही पटना चला गया था। वहीं एक और स्थानीय निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि आज सुबह पटना से उनकी पत्नी एसके भास्कर को फोन कर रही थी। जब बार-बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया तो एसके भास्कर की पत्नी ने पड़ोसियों को फोन किया और कहा कि वह फोन नहीं उठा रहे है। यह सुनकर जब वह यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भास्कर अपने आवास में पलंग पर बेहोश पड़े हुए है और उनके गले पर कटा का निशान है। उनका का कहना है कि मृत्यु के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि घर में किसी प्रकार की चोरी को अंजाम नहीं दिया गया है। वह चाहते हैं कि इस घटना की गहराई से तफ्तीश हो और अगर इस मामले में कोई दोषी है तो उसको सजा मिलना चाहिए। वहीं रानीगंज टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा की अंडाल रेलवे कॉलोनी इलाका काफी शांतिप्रिय इलाका है और यहां इससे पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। आज की घटना की बात सुनकर वह हतप्रभ रह गए है। उन्होंने बताया कि लोगों की जुबानी वह जो सुन रहे हैं उससे उनको आशंका है कि एसके भास्कर की हत्या कर दी गई है। हालांकि उन्होंने भी कहा कि यह जांच का विषय है और पुलिसिया जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। इसके साथ ही रुपेश यादव ने कहा कि अगर सही में एसके भास्कर की हत्या की गई है तो हत्यारों को जल्द से जल्द वह सलाखों के पीछे देखना चाहते है।