रानीगंज में एक व्यक्ति की पेड़ से लटका शव पाए जाने से सनसनी
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत रानीसायर स्थित पानी टंकी के पास सातग्राम फाटक इलाका निवासी विकास पासवान(30) की शव पेड़ से लटका पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह पानी टंकी के निकट से जब वह जा रहा था तो पेड़ से लटका शव को देख उनके होश उड़ गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। सूचना पाकर पंजाबी मोड फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है। इनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों में रानीगंज में इस तरह की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। इनका कहना है कि हाल ही में रानीगंज में ही 60 वर्षीय महिला की लाश एक तालाब में पाई गई थी। लोगों ने बताया जिस तरह से रानीगंज में एक के बाद एक अस्वाभाविक मौत की घटनाएं हो रही है। इससे वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। लोगों ने प्रशासन से इन मामलों की तह तक जाकर जांच करने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।