बर्नपुर वार्ड 78 के तृणमूल उम्मीदवार का बैनर फाड़ा
बर्नपुर । बर्नपुर के वार्ड संख्या 78 के तृणमूल उम्मीदवार अशोक रूद्र की चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए बैनर विभिन्न इलाकों में फाड़े जाने से राजनीतिक तनाव फैल गया है। फिलहाल इसे लेकर थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। तृणमूल नेताओं का कहना है कि रात के अंधेरे में बर्नपुर शहर के एबीटाइप, बारी मैदान, आधी रात में तृणमूल प्रत्याशी अशोक रुद्र और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की तस्वीरों को फाड़ दिया गया है। इस संबंध में तृणमूल उम्मीदवार अशोक रूद्र ने कहा कि वह किसी काम से बाहर में है। उन्हें घटना की जानकारी मिली है। तृणमूल कार्यकर्ता है इसका अपने स्तर से फिलहाल पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि इसके पीछे कौन लोग है। उन्होंने कहा कि वह लोग नहीं चाहते हैं कि शहर में अशांति फैले। विरोधी चाहे कुछ भी कर ले जीत ममता बनर्जी के विकास कार्यों की ही होगी। उन्होंने कहा कि इसके पीछे विरोधी दलों का हाथ है घटना की सूचना चुनाव आयोग और पुलिस को दी गई है।